रुडकी, जनवरी 22 -- रुड़की, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई ने प्रदेश कार्य समिति एवं भामाशाह सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में उन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर स्वयं पहुंचकर उन्हें भामाशाह सम्मान से विभूषित किया, जो किन्हीं कारणों या व्यस्तता के चलते मुख्य समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे। जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि भामाशाह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि उन व्यापारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है जिन्होंने समाज और व्यापारिक हितों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि जब संगठन के पदाधिकारी अचानक व्यापारियों की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सम्मान देने पहुंचे, तो व्यापारी भावुक हो उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...