दरभंगा, जनवरी 24 -- जिले के अधिकतर कमजोर किसान क्रेडिट कार्ड योजना से बाहर हैं। कृषि विभाग से जुड़े सूत्र इसकी वजह प्रतिवर्ष बैंकों द्वारा केसीसी नवीनीकरण को ठहराते हैं। बताते हैं कि केसीसी योजना पांच वर्षों के लिए संचालित की जाती है, पर बैंक हरेक साल क्रेडिट सीमा की समीक्षा करते हैं और समय पर सूद व मूलधन नहीं चुकाने वाले केसीसी धारकों को नवीनीकरण कराने के लिए बाध्य कर देते हैं। इससे ऋण डिफॉल्टर किसानों को अगले वर्ष लाभ नहीं मिलता है। किसान भीबैंक का चक्कर काटना छोड़ देते हैं। महिला किसान विमला दास, उमाशंकर कुमर, अजय कुमार, परमानंद साह आदि बताते हैं कि केसीसी सरकार की बेहतरीन योजना है। 60 हजार से तीन लाख तक क्रेडिट लोन मिलता है। इससे बड़ी मदद मिलती है, पर हर वर्ष नवीनीकरण बोझिल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों को सरकार के नियम...