समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- समस्तीपुर। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमिटी की ओर से बुधवार को प्रतिरोध मार्च निकाल प्रदर्शन् किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश व पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। उपेन्द्र राय की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए जिलामंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को अडाणी के हाथों लुटा रही हैं। जिसका ताजा उदाहरण भागलपुर के पीरपैंती में अडाणी को लीज पर दिया गया जमीन है। मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य राम सागर पासवान, जिला कमेटी सदस्य भोला राय ,रधुनाथ राय, राघवेन्द्र राय, सत्य नारायण सिंह, बीरेंद्र प्रसाद मुन्ना, दिनेश पासवान, उमेश कुमार मल्लिक, मो. जहांगीर, अनिल कुमार राय, दिनेश कुमार राय, बिगन पटेल, चन्द्रेश्वर राय आदि मौेजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...