प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र ने शिवकुटी थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। लालापुर क्षानाक्षेत्र के दुबहा गांव निवासी धर्मेंद्र नारायण मिश्रा शहर के रामबाग में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। उसका आरोप है कि वह तेलियरगंज जा रहा था। रास्ते में नयापुरवा के पास दो बाइक से आए चार लोगों ने उसे रोक कर गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने को धमकाया। धर्मेंद्र नारायण ने शक जताया है कि प्रियंका सिंह से चल रहे उसके मामले को लेकर घटना हुई। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...