प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। लेखपाल का प्रतियोगी छात्र को जाति सूचक शब्द बोलना महंगा पड़ गया है। मामले में पीड़ित ने आरोपित लेखपाल के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर कराई है। आजमगढ़ निवासी दुर्गविजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वो सलोरी में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। साथ ही जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 को पूर्ण करवाने के लिए संघर्षरत है। आरोप है कि लेखपाल नागेंद्र पांडेय संघर्ष मोर्चे के सदस्य हैं। उन्होंने टेलीग्राम ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। धमकी दी कि तुम्हें फर्जी मुकदमे में फंसा कर शैक्षिक जीवन बर्बाद कर दूंगा। पीड़ित का इसके पास साक्ष्य के तौर पर स्क्रीनशॉट और आडियो क्लिप भी मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...