प्रयागराज, अगस्त 28 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर पार्किंग, सीओडी रोड पर रहने वाले एक प्रतियोगी छात्र ने अवसाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। चाका सीओडी रोड पर रहने वाले विनोद शुक्ला के दो बेटों में छोटा धनंजय शुक्ला (25) और बड़ा छोटू हैं। विनोद के छोटे बेटे धनंजय ने गुरुवार को बंद पड़ी दुकान में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शोर मचाने पर आसपास के लोगों वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामले इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने बताया कि युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल रही जिससे वह अवसाद में था। छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि वह डिप्रेशन में चल रहा था। उसकी दवा भी चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...