प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। रायबरेली जिले की एक प्रतियोगी छात्रा के प्रयागराज से संदिग्धावस्था में लापता होने के मामले में उसके ममेरे भाई सहित तीन के खिलाफ जार्जटाउन थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी 20 वर्षीय बेटी जार्जटाउन में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसका ममेरे भाई भी लंबे समय से प्रयारागज में रहकर पढ़ाई करता है। उसी ने जार्जटाउन में अपने पूर्व परिचित ज्योति नामक युवती के साथ किराए के कमरे में रखवाया था। बीते 11 मई को छात्रा अपने मामा के घर प्रतापगढ़ जाने के लिए निकली, लेकिन वहां नहीं पहुंची। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। परिजनों ने 12 मई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।। आरोप है कि ममेरा भाई, सहपाठी ज्योति और उसके पति अंकित ने साजिश कर छात्रा को गायब कर दिया है। पुलिस मुकदमा दर...