प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। टैगोर टाउन स्थित गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार आधी रात प्रतियोगी छात्रा ने आग लगा ली। घटना से हॉस्टल की अन्य लड़कियों में हड़कंप मच गया। मकान मालिक ने अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी को तोड़कर आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में छात्रों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। जार्जटाउन थाने की पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। घटना के बाद छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। शांतिपुरम फाफामऊ निवासी किराना व्यवसायी ओमप्रकाश मौर्या के चार संतानों में इकलौती बेटी 26 वर्षीय गरिमा मौर्या यूजीसी नेट करने के बाद पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गरिमा टै...