दरभंगा, मई 23 -- दरभंगा। शिक्षा विभाग एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को नगर के सभी कम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) पर हुआ। इसी कड़ी में लहेरियासराय स्थित रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य सभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. गुप्ता ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चों के बीच खेल भावना का विकास होता है। बच्चों के लिए पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद की गतिविधियां भी निरंतर जरूरी है। सांसद ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों के खेल भावना एवं खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर ढ़ंग से हो प...