मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रतियोगिता से पहले ही प्रमाणपत्र छप गया। इस कारण 22 से 26 मई तक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को दिसंबर-फरवरी का प्रमाणपत्र मिला है। दरअसल, संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का पहले ही प्रमाणपत्र छपकर आ गया था। पहले यह प्रतियोगिता दिसंबर से फरवरी तक होनी थी। ठंड में स्कूल बंद होने से प्रतियोगिता की तिथि तो बदल गई मगर प्रमाणपत्र पहले वाला ही रह गया। मुजफ्फरपुर जिले में 24 हजार से अधिक बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देना था। हर संकुल के 77-77 बच्चों का प्रमाणपत्र छपवा कर राज्य स्तर से भेजा गया था। अब जब संकुल स्तरीय प्रतियोगिता हुई तो प्रमाणपत्र वितरण में लापरवाही से लेकर वित्तीय अनियमितता भी सामने आयी। बच्चों को कहीं फरवरी वाला प्रमाणपत्र मिला तो कहीं नया छपवाया गया। इस कारण जिले में अ...