गाज़ियाबाद, सितम्बर 6 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरसीसीवी कॉलेज में शनिवार को प्रदेश योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दिव्य योगम स्पोर्ट्स एसोसिएशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्ण वीर सिंह सिरोही, बालकिशन गुप्ता और प्राचार्या डॉ. नीतू चावला ने किया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने योग की अलग-अलग कठिन मुद्राओं का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम स्थान पर डीपीएस सिद्धार्थ विहार, द्वितीय स्थान पर एके चिल्ड्रन एकेडमी एवं तृतीय स्थान पर मॉडर्न नेशनल पब्लिक स्कूल रहा। विजेताओं को स्वामी प्राण देव एवं सौरव यादव ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मंच संचालन योग गुरु सुदर्शन आचार्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...