चंदौली, जनवरी 22 -- सैयदराजा,हिन्दुस्तान संवाद । राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी अनुराग सिंह के संयोजकत्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता हुआ। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा कुमारी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान, शिल्पा कुमारी बीएससी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय तथा विनीता देशमुख बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अवनीश कुमार सिंह, रीतेश कुमार सिंह एवं अमित कुमार रहे। वही क्विज प्रतियोगिता में श्रेया पाण्डेय बीएससी तृतीय सेमेस्टर प्रथम, खुशी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान और प्रिया गुप्ता बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप...