प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं शिक्षा' विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता हुई। मूल्यांकन डॉ. ऐश्वर्या सिंह और डॉ. अनुराग पांडे ने किया। प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष ने छात्राओं को शिक्षा में एआई के सावधानीपूर्वक प्रयोग के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता में लवी सिंह, अपर्णा उपाध्याय और शांभवी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोहिनी यादव एवं सलोनी मिश्रा ने द्वितीय, जबकि कीर्ति यादव और प्रतिभा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...