सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- सीतामढ़ी। नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वावधान में बथनाहा प्रखंड के 51 बटालियन एसएसबी कैंप के मैदान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बथनाहा, सुरसंड और परिहार प्रखंड के युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के एएसआई परमजीत सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कबड्डी, 400 मीटर रिले दौड़ और फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में रिजवाना खातून और बालक वर्ग में राहुल कुमार विजेता रहे, जबकि कबड्डी बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी की टीम ने जीत हासिल की। 400 मीटर रिले दौड़ में अंकित कुमार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, और फुटबॉल में प्रियांशु कुमार की टीम ने जीत दर्ज की। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया। इस अव...