हजारीबाग, अप्रैल 7 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। एनटीपीसी मैती ने इनोवेटिव प्रोडक्ट प्रोटोटाइप प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया। यह प्रतियोगिता 21-22 मार्च, 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी रांची में आयोजित की गई थी। जिसमें खनन और संबंधित तकनीकों में उत्कृष्ट नवाचारों को उजागर किया गया। एनटीपीसी मैती की टीम को उनके प्रैक्टिकल और इनोवेटिव प्रोटोटाइप के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह पांच अप्रैल को एनआईएएमटी, हटिया रांची में आयोजित किया गया। जहां केंद्रीय राज्य मंत्री (रक्षा मंत्रालय) संजय सेठ ने टीम को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में प्रशांत सिंह, ए.जी.एम एनटीपीसी और मैती के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...