अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अतरौली, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतरौली में आयोजित 37वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। अंतिम दिन अतरौली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। अंडर-17 वर्ग में छात्रा डिम्पल ने चैंपियनशिप हासिल की। वहीं छात्र देवेश दीक्षित ने 52 मीटर भाला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा शिवम दीक्षित ने 6000 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता की औल ओवर चैंपियनशिप मथुरा ने अपने नाम की। विजेताओं को प्रांतीय खेल संयोजक अनिल दीक्षित, प्रांतीय खेल प्रमुख विष्णु कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह एवं खेल प्रमुख श्रीमती कमलेश प्रजापति ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...