धनबाद, नवम्बर 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। 54वां ऑल इंडिया माइन्स रेस्क्यू प्रतियोगिता नागपुर (महाराष्ट्र) में मोयल कंपनी द्वारा डीजीएमएस की देखरेख में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता 1 दिसंबर 2025 से 7 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। जिसमें देशभर से महिला एवं पुरुष सहित 36 रेस्क्यू टीमें भाग लेने जा रही हैं। बस्ताकोला से बीसीसीएल की दो टीमें कैप्टन अशीष देव कुजूर एवं कैप्टन सुमीत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हिस्सा ले रही हैं। दोनों टीमों में 18-18 सदस्य है। टीमों के साथ रेस्क्यू अधीक्षक राजेश्वर शर्मा, रेस्क्यू इंस्ट्रक्टर राजेश कुमार, जीएम रेस्क्यू एवं सेफ्टी संजय कुमार सिंह, टीम कोच देशराज प्रसाद, प्रदीप उरांव,टीम मैनेजर अशोक राम, संतोष कुमार आदि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...