हजारीबाग, जुलाई 21 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाला कराटे प्रतियोगिता में जिले के 80 कराटेकार भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत देश के साथ-साथ पांच अन्य देश के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। टीम का नेतृत्व झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सह झारखंड प्रभारी शिहान उदय कुमार करेंगे टीम मैनेजर सेंसाई प्रतिमा कुमारी तथा कोच के रूप में सेंसाई फोजिया प्रवीण रहेगी सहयोगी कोच के रूप में सेंसाई नमिता भारती तथा रितिका राज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...