जमुई, नवम्बर 25 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया पंचायत अंतर्गत लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय धनवे में विद्यालय संस्थापिका लखरानी देवी की आठवीं पुण्यतिथि सादगी पूर्ण माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में काव्य-पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक भाषण एवं कविता की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक मनोहर कुमार सिंह ने मां की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को यह संदेश दिया कि अपने माता-पिता की सेवा और सम्मान से प्राप्त आशीर्वाद के द्वारा आप दुनिया की हर बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। मां-बाप पृथ्वी पर ईश्वर का वास्तविक स्वरूप होते हैं, अत: हमें उनकी पूजा और सेवा भगवान मानकर करनी चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों ...