आजमगढ़, नवम्बर 28 -- माहुल, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल परिसर में शुक्रवार को ब्लाकस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण कर किया। प्रतियोगिता में 50 और 100 मीटर की लंबी दौड़, भाला फेंक, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, पीटी आदि खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। सरकारी विद्यालयों के बच्चे हर क्षेत्र में आगे हैं। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन लियाकत अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर परवेज अहमद, विनय पांडेय, अरविंद सिंह, मधु सिंह, सु...