बोकारो, नवम्बर 27 -- बोकारो प्रतिनिधि ग्रामीण झारखंड में पोषण, शिक्षा और मातृ स्वास्थ्य को सशक्त बनाते हुए प्रारंभिक बाल विकास की मजबूत नींव तैयार करने के अपने नंद घर कार्यक्रम को निरंतर गति दे रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नंद घर उसरडीह में आयोजित कार्यक्रम में ईएसएल के हेड-पीआर एवं स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट संजय सिन्हा और हेड सीएसआर कुणाल दरिपा ने बच्चों के साथ ड्राइंग, रंग भरने और कविता पाठ में हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण समुदायों में खुशहाल और समावेशी शिक्षा के प्रति ईएसएल की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई। यह आयोजन 'पोषण माह' के सफल आयोजन के बाद हुआ। जिसमें माताओं को संतुलित आहार, स्तनपान, स्वच्छता और घरेलू पोषण के महत्व पर जागरूक किया गया। इसी दौरान शिशु संजीवनी विशेष रूप से तैयार मिलेट हलवा का नियमित वितरण भी किया गया, जिससे छह वर्ष से कम उ...