बिजनौर, अक्टूबर 30 -- चांदपुर। गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रासेयो के छात्र एवं छात्राओ के तत्वाधान में संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ उदिता राजपूत के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सफिया फातिमा, नाजिया परवीन, तहरीम परवीन, शुमायला मलिक, अल्फिया इमरान और अर्शी ने अपने अपने विचार रखे।प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा, प्रोफेसर दिनेश सिंह और डॉ. अखिलेश ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में सफिया फातिमा ने प्रथम स्थान, नाज़िया परवीन ने द्वितीय स्थान तथा अर्शी परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शुमायला मलिक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया तथा अल्फिया इमरान और तहरीम परवीन को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।...