बलिया, अगस्त 30 -- सिकन्दरपुर। आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री अकादमी कठघरा वंशी बाजार में शनिवार को मासिक सह-पाठ्यचर्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों ने समूहवार निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, गिनती लेखन में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिवार ने तहसील, थाना व सीएचसी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसी गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। संचालन अजीत यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...