बिजनौर, सितम्बर 23 -- ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर गांधी सदन, द्वितीय स्थान पर कलाम सदन,तृतीय स्थान पर पटेल सदन रहा। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर भगत सदन, द्वितीय स्थान पर कलाम सदन तथा तृतीय स्थान पर गांधी सदन रहा । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सरजीत सिंह ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के कौशल के लिए ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर होनी चाहिए,। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों के अंदर प्रतियोगिता का अनुभव होता है। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान शिक्षकों शिवम कुमार, उत्तम सिंह, पूजा, मिस बुशरा के दिशा निर्देश में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकगणों का सहयोग रहा।

हिंदी हि...