जौनपुर, सितम्बर 16 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद । एस्ट्रोनाटिकल सोसायटी आफ इंडिया की ओर से आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागी चयनित हुए हैं। ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाकराबाद में सोमवार को यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। ज्यूरी कमेटी के सदस्य डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, रामकृष्ण विश्वकर्मा, लक्ष्मीशंकर, गिरजा शंकर यादव, अविनाश कुमार यादव, शेखर श्रीवास्तव ने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में कुल 37 बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 20 बच्चों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय लाडनपुर की छात्रा सुजाता चौहान को प्रथम स्थान, कम्पोजिट विद्यालय सेहमलपुर की छात्रा आरुषी यादव को द्वितीय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की छात्रा अवन्तिका सि...