गाजीपुर, नवम्बर 16 -- मरदह। ब्लाक के बिजौरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार को कक्षा 1 से 8 तक के बालक-बालिका बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस दौरान चोरों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज की कक्षा साम की छात्रा हिना कुमारी,उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजौरा के छात्र विनित कुमार,कम्पोजिट विद्यालय रायपुर बाघपुर के कक्षा आठ के छात्र अजीत राजभर व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज कक्षा आठ का छात्र सुरज कुमार की ताला बंद साइकिल उठा ले गए। काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो वे डायल- 112 पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस देर तक छानबीन में जुटी रही। कुछ पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...