औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- दाउदनगर में महर्षि दयानन्द सरस्वती पुस्तकालय में रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य विषय पुस्तकालय के 36वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से संबंधित रहा, जिसे चुनाव आचार संहिता के कारण स्थगित कर दिया गया था। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह प्रतियोगिता 16 नवंबर को सुबह 7:30 बजे महिला महाविद्यालय, दाउदनगर में आयोजित की जाएगी। इसी दिन प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न कराया जाएगा। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में ज्ञान-विज्ञान और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा मिलेगा। पुस्तकालय परिवार द्वारा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर शुभम चौरसिया, सौरभ केशरी, अशोक कुमार, आदित्य कुम...