आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुकेरीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को श्री बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में महाराजा अहिबरन जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेहंदी, रंगोली, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, स्लो स्कूटी रेस, चित्रकला, लेख, सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने कहा कि आज हमारे समाज की महिलाएं एवं बच्चे शिक्षित और संस्कारवान होकर सशक्त समाज का निर्माण कर समाज व राष्ट्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। इस अवसर पर परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिह्नि व...