मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलारी में शार्क टैंक इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 11 कॉमर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शुभारंभ प्रबंधक राजीव सहाय एवं प्रधानाचार्य संयोग वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से विद्या दायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। एमरैल्ड हाउस से वंश और रूद्र प्रताप सिंह, डायमंड हाउस से अक्षरा और सिया, सफायर हाउस से मिसवाह और नितिक्षा रूबी हाउस से समृद्धि और सिद्धि ने भाग लिया। शार्क टैंक प्रतियोगिता द्वारा व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है यह समझाने का विद्यार्थियों ने प्रयास किया । विद्यार्थियों ने ज्वैलरी ,उपजाऊ खाद, रेसिन आर्ट, फेस मिस्ट आदि के स्टाल लगाए ,इसके माध्यम से अच्छे व्यापार के गुणों को बताया। इस प्रतियोगिता में एमेरैल्ड और सफायर हाउस प्रथम, डायमंड हाउस ...