प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- रानीगंज। तहसील दिवस पर कस्बे में किसी भी चौराहा या पार्क में महापुरुषों की प्रतिमा नहीं होने पर क्षेत्र के ही रहने वाले समाजसेवियों ने जमीन आवंटन की मांग की है। तहसील क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता समाजवासेवी वजहुल खान ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ ज्ञापन दिया। एसडीएम से उन्होंने कस्बा के पॉवर हाउस, स्टेशन रोड चौराहा पर महापुरुषों डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, रुस्तम अली, अंबुज यादव, मो. जैद, इकरार, संदीप, सहवान, अफसर, रमेश गुप्ता, प्रकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...