धनबाद, सितम्बर 29 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ के मोदीडीह सात नंबर बस्ती में श्री श्री इच्छापूर्ति काली मंदिर में मां दुर्गा व मां कामख्या की प्रतिमा स्थापना अनुष्ठान को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। 51 महिला व युवतियों ने सिर पर मिट्टी का कलश लेकर कतारबद्ध होकर जयकारा लगाते चल रही थी। मंदिर प्रांगण से निकली यह कलश यात्रा पुराना श्यामबाजार, जोगता मोड़, मोदीडीह 10 नंबर, अंगारपथरा होते हुए सभी सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी तट पर पहुंचे। जहां छोटू भगत ने पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरण करवाया। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा का पट खुलने के बाद संध्या में बेलवरण की पूजा हुई। इसके बाद स्थापना अनुष्ठान हुआ। उन्होंने बताया कि यहां की भगवती जागृत है। मन्नत पूरा होने पर लोग पूजा अर्चना व प्रसाद चढ़ाने आते हैं। यहां जिले के विभिन्न इलाकों से श्रद्...