कटिहार, अक्टूबर 5 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही परिक्षेत्र में दुर्गा पूजा मेला प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमा विसर्जन को लेकर विसर्जन जुलूस निकाली गई जो विभिन्न गली मोहल्ले से गुजरते हुए स्थानीय कोसी नदी के पास संपन्न हुई। जहां नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा को जल में विसर्जित करते हुए भक्तों ने परिवार एवं समाज कल्याण की कामना की। प्रतिमा विसर्जन को लेकर भक्तों में उत्साह देखते ही बनती थी। वही इस दौरान महिला भक्तों की भी भीड़ देखी गई जो विदाई गीत गाते हुए माहौल को गमगीन बना दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...