सीतामढ़ी, मई 22 -- बाजपट्टी। माधोपुर चतुरी ब्रम्हस्थान परिसर में नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मणजी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित महायज्ञ की सफलता को लेकर ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। माधव युवा चेतना समिति की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 24 मई को कलशयात्रा शोभायात्रा से होगा।अगले दिन 25 मई को अन्नाधिवास पूजन, 26 मई को वस्त्राधिवास पूजन, 27 मई को नगर भ्रमण तथा 28 मई को रुद्राभिषेक तथा प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ का समापन हो जाएगा। बैठक में आमंत्रित अतिथियों के साथ आए श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई।बैठक में भगेश कुमार श्रीवास्तव, यदुवीर लाल करण, सचिंद्र कुमार,कृष्ण मोहन प्रसाद, नीरज कुमार करण, सुधीर राम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...