रायबरेली, दिसम्बर 28 -- हरचंदपुर संवाददाता। कस्बा के निकट कंडौरा गांव में रविवार को गांधी चबूतरा पर कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को दूध से नहलाकर माल्यार्पण किया। आस पास में सफाई की। वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिक शिव प्रताप सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष छोटे लाल पासी, सौरभ अवस्थी, प्रमोद अवस्थी, मो. इसरार पंडा, तेज बहादुर सिंह, अनूप अवस्थी, अक्षय सिंह, युनूस खान, हृदय प्रकाश, मनोज श्रीवास्तव, अनुपम कुमार, शिवकरण, लक्ष्मीकांत मिश्र, विशाल कुमार, कल्लू, शिवचरण गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...