बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बरौनी। 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को अब 12 दिन ही शेष रह गए हैं। बरौनी शहरी इलाके से लेकर गांवों तक में विभिन्न पूजा समितियों द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है। राजेन्द्र रोड, बस स्टैंड, फलमंडी सहित आदि जगहों पर मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने के लिए इन दिनों बाहर से आए मूर्तिकार दिन-रात जुटे हुए हैं। अभी प्रतिमा के रंग-रोगन का काम चल रहा है। मूर्तिकार अपने सहयोगियों के साथ मां दुर्गा के अलावा महिषासुर व बाघ आदि की आकर्षक प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। नवरात्र का समय नजदीक आने के साथ ही तोरण द्वार व पूजा पंडाल बनाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...