गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सिंधी समाज का नवरात्र प्रारंभ हो चुका है। समाज के लोगों ने रविवार को व्रत रहकर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना व आराधना की। गोरखनाथ व जटाशंकर स्थित मंदिरों में पुजारियों ने विशेष पूजा संपन्न कराई। वहीं शहर के सात स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं की सुबह-शाम श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से आराधना की। बैंक रोड पंचायत ने पुर्दिलपुर में, आर्य नगर पंचायत ने जटाशंकर चौराहे के निकट, कल्याण नगर ने सिंधी धर्मशाला में, सुभाष नगर पंचायत के मुखी दीवानचंद साधवानी ने हिरवानी लेन में प्रतिमा स्थापित की। शास्त्री नगर, विकास नगर और सूर्यकुंड पंचायतों की ओर से भी प्रतिमाएं स्थापित कर धार्मिक माहौल बनाया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उत्सव में शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...