बेगुसराय, अगस्त 2 -- भगवानपुर। प्रखंड की किरतपुर पंचायत में दूध समिति के निकट मंदिर परिसर में बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी। साथ ही, एक किलोवाट के सोलर प्लेट लगाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया। उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। कैंप में भगवानपुर प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन एवं कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार, पंचायत के प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...