मुंगेर, मई 11 -- हवेली खड़गपुर। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में नौ दिनों तक चलने वाले रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ के भव्य और दिव्य धार्मिक आयोजन के समापन के उपरांत यज्ञ स्थल पर स्थापित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति भाव के साथ किया गया। जय श्रीराम, दुर्गा माता की जय, बजरंगबली की जय, जय दुर्गे की जयघोष के बीच भक्ति भाव के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया गया। लगभग एक सौ से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...