सुल्तानपुर, जनवरी 25 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में स्थित श्रीरामपुर में समाजवादी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नवनीत यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल व पंखा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अयोध्या सांसद अवधेश ने कहा की प्रतिभा सम्मान से बच्चों में जागरूकता तथा उत्साह बढ़ता है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सुलतानपुर सांसद राम भुवाल निषाद ने कहा की शिक्षा सबसे बड़ी दौलत है, शिक्षा से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है और विपरीत परिस्थितियों से जीता जा सकता है। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि हम जो ज...