अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, संवाददाता। आगरा रोड पर गोल्डन इन लीफ में शुक्रवार को अखिल भारतीय वैश्य बारहसैनी युवा महासभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महासभा के प्रधान विकास वाष्र्णेय ने बताया कि 11 जनवरी को आरटीओ कार्यालय के निकट स्थित रघुनाथ पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अक्रूर महाराज के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाएगा। कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में महासभा के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय राज लिथो आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...