संभल, जुलाई 30 -- पूर्व छात्र परिषद की ओर से राजेश कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 10 और 12 के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अक्षी अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता अक्षी अग्रवाल द्वारा विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के वास्तविक स्वरूप के बारे मे छात्रों के समझाया। कार्यक्रम का संचालन हृदेश यादव एवं अविरल शर्मा ने संयुक्त रुप से किया गया। कार्यक्रम में जिले के विद्या भारती के 4 विद्यालयों के 38 छात्र/ छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वीरपाल सिंह, शरद शर्मा, मनोज, तारकेश्वर, अवधेश मिश्रा, नितिन साहनी, हेमेन्द्र, युवराज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...