हजारीबाग, जून 29 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि शनिवार को स्थानीय केडी चिल्ड्रन अकादमी/हाई स्कूल, डॉ भाभा मार्ग मुनका बगीचा में विद्यालय प्राचार्य मीनू गुप्ता एवं उप प्राचार्य हेमलता मिश्रा की अध्यक्षता में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। विद्यालय सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्त, प्राचार्या, उप प्राचार्या सहित अन्य वरीय शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय सचिव डॉ गुप्त ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी ताकि भविष्य में वह एक अच्छे नागरिक बन परिवार, समाज तथा देश का नाम रौशन कर सके। विद्यार्थियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस वर्ष...