गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शहीद रवीन्द्र सिंह की स्मृति में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन इस वर्ष 23 नवम्बर को होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन की आखिरी तिथि दस नवंबर रखी गई है। आयोजक उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष और भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह 'आगू' ने बताया कि तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रत्येक ग्रुप से प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी छात्र को पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल और छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाएगी। द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 21,000 रुपये व 16,000 रुपये नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ हर वर्ग से 20-20 बच्चों को सांत...