आगरा, मार्च 1 -- राजा बलवंत सिंह कॉलेज, बिचपुरी के पूर्व छात्र एवं आगरा निवासी कृषि विज्ञानी डॉ. सत्येंद्र पाल सिंह को पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों को ग्रामीण स्तर पर वैज्ञानिक-तकनीकी द्वारा किए गए कार्यों के योगदान के लिए दिल्ली प्रेस समूह द्वारा प्रतिष्ठित फॉर्म फूड कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनको बेस्ट रिसर्च इन फार्मिंग सिस्टम कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2025 का राज्य स्तरीय (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) फॉर्म एवं फूड कृषि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उनको यह पुरस्कार गत दिवस रविंद्र भवन, भोपाल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गण एवं अन्य अथितियों द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. सत्येंद्र पाल सिंह पिछले तीन दशकों से अधिक समय से कृष...