बेगुसराय, जून 26 -- नावकोठी। पहसारा पूर्वी पंचायत भवन में आशा चयन हेतु गुरूवार को आमसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया दिनेश यादव ने की। इस पंचायत के वार्ड संख्या तीन व चार में आशा का पद रिक्त था। दोनों वार्डों की सम्मिलित आबादी तीन हजार से अधिक होने के कारण तीन आशा कार्यकर्ता के चयन हेतु प्रस्ताव दिया गया। सर्वसम्मति से प्रतिभा कुमारी पति रंजीत कुमार, संजु कुमारी पति दीपक कुमार एवं बेबी कुमारी पति स्व. मुकेश कुमार का चयन किया गया। चयनित आशा का कार्यक्षेत्र परिसीमन कर बाद में निर्धारण किया जायेगा। मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी, बीसीएम ऊषा कुमारी, एएनएम सीमा कुमारी, फैसिलिटेटर लक्ष्मी कुमारी,पंचायत सचिव रामविनय सिंह एवं वार्ड सदस्य आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...