नोएडा, जुलाई 28 -- ग्रेटर नोएडा। कैंब्रिज विद्यालय में सोमवार को प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय में हेड बॉय और हेड गर्ल सहित विभिन्न पदों के लिए प्रतिभावन विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। उनके कर्तव्यों से अवगत करवाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल दानवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को भी अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य शलभ शर्मा और मैनेजर इन्द्रनील गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...