सीतापुर, अगस्त 21 -- पैंतेपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को बुधवार को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कस्बा पैंतेपुर स्थित बेनीराम इंटर कालेज आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि हमारे विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति गहरी समझ का परिचय दिया है। परीक्षा में छात्रा समीक्षा मौर्या ने प्रथम, तोयब्बा अंजुम ने द्वितीय और अन्नू वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। इस मौके पर रामतीर्थ वर्मा, दुर्गेश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा और सत्येंद्र वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...