हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की ओर से यहां एक होटल में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, उद्यमिता, कानून और अन्य क्षेत्रों में अलग पहचान बनाने वाली प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा देवल ने बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं मजबूत बनाने के लिए फाउंडेशन हर साल इस तरह के आयोजन देश भर में करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत ने भी बीते सालों में किए गए कार्यों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमी परिषद रेनू अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल रहीं। फाउंडेशन की महासचिव शालिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कुसुम केसरवानी, सह सचिव अर्चना मित्तल, रिंपी बिष्ट, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, विनीत अग्रवाल आदि मौजूद ...