बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के सरकारी स्कूल में अध्यनरत कक्षा नौ से 12 तक की प्रतिभावान एवं जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा संकल्प सेवा समिति ने नि:शुल्क संपूर्ण पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। समिति अध्यक्ष रीतेश गुप्ता ने कहा कि समिति अपने स्थापना वर्ष 2020 से लगातार प्रति वर्ष जरूरतमंद एवं प्रतिभावान बेटियों को पाठ्य पुस्तकों के वितरण के साथ-साथ अन्य शैक्षिक संसाधन भी उपलब्ध कराती आ रही है। संरक्षक रामनिवास गुप्ता ने बताया कि शिक्षा संकल्प सेवा समिति इस वर्ष हाई स्कूल में अध्यनरत बेटियों को विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी की निशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करा रही है, जो छात्राएं नि:शुल्क कोचिंग पढ़ने की इच्छुक हो वह समिति के कार्यालय गणेश विहार कॉलोनी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। पीतेश गुप्ता, रेनू गुप्ता, रीता सहनी, शीतल गुप्ता, अनन्...