छपरा, अगस्त 18 -- छपरा। वरीय अधिवक्ता गिरीश नंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि बड़ी मुश्किल से हमें आजादी मिली है और इसकी हिफाजत करने की जिम्मेदारी सेना के साथ-साथ हम आम नागरिकों की भी है । उन्होंने कहा कि हम जाति, धर्म, पार्टी के नाम पर बटकर देश का अहित कर रहे हैं।स्थानीय प्रभुनाथ नगर स्थित् कैंब्रिज अकादमी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में बोलते हुए स्कूल के निदेशक ने कही। उन्होंने कहा कि हमें जाति, धर्म , पार्टी से ऊपर उठकर देश हित में एकजुट होकर देश के लिए काम करना होगा, तभी हमारी यह आजादी बरकरार रहेगी और तभी इस देश की तरक्की भी होगी। इस मौके पर डॉ मेजर मधुकर ने स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित कुमार के द्वारा किया गया। ,,,,,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...